पंचवटी श्री सीताराम आश्रम द्वारा अभावग्रस्त एवं निराश्रित बच्चों तथा जनजातियों व पिछड़े छेत्रो में निशुल्क शिक्षा हेतु लगातार संस्कारसालाओ की स्थापना की जा रही है बच्चे संस्कारित हो तथा शिक्षा के द्वारा समाज के मुख्याधारा में जुड़े आश्रम सदैव प्रयासरत हैं
इंटर कॉलेज,डिग्री कॉलेज,मेडिकल कॉलेज ,तथा विश्व विद्यालय में श्रद्धेय महाराज जी द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के साथ सामूहिक संवाद की व्यवस्था की जाती है। इस आधुनिकता के दौर में विद्यार्थियों को लक्ष्य, रास्ता,साधन,साथी,और सामंजस्य पंचसूत्र के माध्यम से अपने -अपने उपेछिद लछ्य को सार्थक रूप में प्राप्त करने में सहायता मिलती है। तथा वह अपने को देश काल और परिस्थियों के अनुरूप उपस्थित कर सकते है
आंग्लभाषी और कान्वेंट शिक्षा प्रति में अध्ययनरत बच्चों / छात्रों को साप्ताहिक कक्षाओ के माध्यम से किशोर आयुवर्ग के बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति का परचिय और ज्ञान कराया जाता है। सनातन वैदिक धर्म के आवश्यक तत्वों से बच्चों को ओत- प्रोत किया जा रहा है।